जमुई में चारों विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण का मतदान शुरू, प्रशासन ने कसी सुरक्षा व्यवस्था
जमुई

जमुई – जमुई जिले में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। आज (सोमवार) सुबह से ही चारों विधानसभा क्षेत्रों — झाझा, चकाई, सिकंदरा और जमुई — में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हो गया है।
जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुल 1,025 मतदान केंद्र (बूथ) बनाए गए हैं। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने 4 सुपर जोनल पदाधिकारी, 26 जोनल पदाधिकारी, 152 सेक्टर दंडाधिकारी और 145 माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की है।
इस चरण में 13 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और निर्भीक होकर मतदान करें।
सुबह से ही विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें दिख रही हैं। विशेषकर झाझा विधानसभा के बूथ संख्या 114, 15 और 16 पर मतदाताओं की लंबी लाइनें देखी गईं। महिलाएँ और बुजुर्ग भी उत्साहपूर्वक मतदान केंद्रों की ओर जाते नजर आए।
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा बलों की कड़ी तैनाती की गई है। पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर लगातार गश्त कर रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और हर मतदान केंद्र से रीयल टाइम रिपोर्ट ली जा रही है।
शुरुआती घंटों में मतदान की रफ्तार धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे सूरज चढ़ा, मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गई। दोपहर तक मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।




