चानन थाना और SSB बन्नूबगीचा के सर्च अभियान में खिरिया घाटी में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद।
लखीसराय

चानन (लखीसराय): चानन थाना पुलिस और SSB बन्नूबगीचा कैंप के संयुक्त सर्च अभियान में सोमवार को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर खिरिया घाटी पहाड़ी क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए हथियार, गोलियां, विस्फोटक पदार्थ और नक्सली साहित्य बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई चानन थाना कांड संख्या 145/25 दिनांक 10.11.2025 के तहत की गई है। इस मामले में धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट, एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट की धारा 5, तथा UAPA (धारा 16, 18, 19, 20) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि खिरियाघाटी पहाड़ी के पास नक्सलियों ने दो बोरे में हथियार, गोली और अन्य विस्फोटक सामग्री छिपा रखी है। सूचना मिलते ही SSB के जवानों के साथ एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सुबह लगभग 11 बजकर 50 मिनट पर बासकुंड इलाके में तलाशी के दौरान यह सामान बरामद हुआ। बरामद सामग्री में एक पिस्टल, मिसफायर गोली और खोखा, डेटोनेटर, नक्सली बुक, रसीद, नक्सली स्वेटर समेत कई अन्य संदिग्ध वस्तुएं शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इन सामग्रियों को नक्सली संगठन ने भविष्य की किसी बड़ी वारदात के लिए छिपाकर रखा था।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है और बरामद सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है ताकि नक्सली नेटवर्क के अन्य छिपे ठिकानों का भी पता लगाया जा सके।
उन्होंने कहा कि पुलिस और SSB की टीम क्षेत्र में सक्रिय नक्सली गतिविधियों पर पूरी तरह नजर रखे हुए है, और आगे भी ऐसे संयुक्त अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।




