शिक्षा अधीक्षक ने किया बोरियो एवं बरहेट प्रखंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण, छात्रों की कम उपस्थिति पर जताई चिंता।
साहेबगंज

संवाददाता/साहेबगंज- शनिवार को साहेबगंज के जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष के द्वारा बोरियो एवं बरहेट प्रखंड के कुल 5 सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकांश विद्यालयों में छात्र उपस्थिति मात्र 40–50% पाई गई, जिस पर डीएसई ने गहरी असंतुष्टि व्यक्त की। निरीक्षण के क्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को निम्न निर्देश दिए—की सभी शिक्षक समय पर विद्यालय आएं एवं निर्धारित समयानुसार नियमित रूप से कक्षाएं संचालित करें।अभिभावकों के बीच छात्रों को प्रतिदिन एवं समय पर विद्यालय भेजने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाए।मेनू के अनुसार मिड डे मील उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए तथा भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।विद्यालयों में छात्र उपस्थिति की नियमित निगरानी की जाए।यदि छात्र संख्या के अनुरूप अतिरिक्त कमरों की आवश्यकता हो तो उसका विवरण जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए।वहीं निरीक्षण दल (बी ई ई ओ),(बी पी ओ)एवं (सीआरपी)को निर्देश दिया गया की नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थिति की स्थिति की बारीकी से निगरानी करेंगे। बीईईओ को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित विद्यालयों से चालू वर्ष हेतु यूनिफॉर्म वितरण रिपोर्ट, प्रधानाध्यापक द्वारा हस्ताक्षरित प्रति सहित जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं।जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने, छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने तथा शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिया गया कि उपस्थिति व शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार नहीं करने वाले विद्यालयों पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।




