बिहारराज्यलोकल न्यूज़

विधानसभा क्षेत्र 167 – सूर्यगढ़ा तथा 168 – लखीसराय हेतु नियुक्त मतगणना सहायकों, सुपरवाइजरों एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों का विस्तृत प्रशिक्षण आयोजित।

लखीसराय

लखीसराय – बिहार विधान सभा आम निर्वाचन–2025 के सफल, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु मतगणना प्रक्रिया को पूर्णतः व्यवस्थित, सुरक्षित एवं मानक प्रोटोकॉल के अनुरूप सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इसी क्रम में शनिवार 08.11.2025 को समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र के पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में विधानसभा क्षेत्र 167 – सूर्यगढ़ा तथा 168 – लखीसराय हेतु नियुक्त मतगणना सहायकों, सुपरवाइजरों एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों का विस्तृत प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

इसके अतिरिक्त डाक मत पत्रों की गणना हेतु नियुक्त पब्लिक कर्मियों/मतगणना सहायकों को भी पृथक मॉड्यूल में प्रशिक्षण दिया गया।।प्रशिक्षण के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों की जानकारी विस्तार से दी गई। विशेष रूप से पोल्ड स्ट्रॉंग रूम की ओपनिंग प्रक्रिया, सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था, CCTV रिकॉडिंग, मतगणना के समय स्ट्रिक्ट मूवमेंट कंट्रोल, रिपोल वाले मतदान केन्द्रों हेतु “TO BE COUNTED” चिह्नित कंट्रोल यूनिट को ही गणना हॉल में लाने का प्रोटोकॉल, CU-TOTAL डिस्प्ले प्रक्रिया, Form-17C भाग-2 की विधि तथा मॉक पोल सर्टिफिकेट सत्यापन आदि विषयों पर विस्तृत तकनीकी समझ प्रदान की गई।

मतगणना दिवस पर स्ट्रांग रूम को केवल आयोग द्वारा अनुमोदित प्रक्रिया के तहत उम्मीदवार/उनके अधिकृत प्रतिनिधि / प्रेक्षक / RO /ARO की उपस्थिति में वीडियो ग्राफी के साथ खोला जाएगा। गणना के दौरान केवल Control Unit को ही गणना हॉल में अनुमति होगी। रिपोल हुए मतदान केन्द्रों पर वह Contol Unit ही प्रयोज्य होगी जिस पर “TO BE COUNTED” अंकित है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना लोकतंत्र का वह संवेदनशील अंतिम चरण है जहाँ zero compromise की नीति अनुसरण अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक पदाधिकारी पारदर्शिता, प्रोटोकॉल अनुपालन और समयबद्ध कार्य निष्पादन सुनिश्चित करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, असावधानी, गैर-प्रमाणिक क्रिया अथवा दिशानिर्देश उल्लंघन को शून्य सहिष्णुता की नीति के अंतर्गत लिया जाएगा। मतगणना दिवस हेतु सभी व्यवस्था, IT logistic, CCTV, बैरिकेडिंग, सुरक्षा, आवागमन रूट, PRC-RO-CU हैंडओवर प्रक्रिया तथा VVPAT Random Counting प्रोटोकॉल का भी पूर्व परीक्षण किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, स्थापना उपसमाहर्ता श्री शशि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!