बंधौरा गांव में सत्य साईं सेवा संगठन की ओर से 24 घंटे अखंड भजन का आयोजन आज से।
जमुई गिद्धौर

गिद्धौर: श्री सत्य साईं सेवा संगठन, जमुई की ओर से गिद्धौर स्थित लाइफ हेल्थ मेडिकल यूनिट में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन श्री सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 24 घंटे का अखंड ग्लोबल भजन कार्यक्रम आयोजित करेगा। आयोजन गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत स्थित बंधौरा गांव में जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार के आवास पर आज शाम 6 बजे से प्रारम्भ होकर रविवार, 9 नवंबर की शाम 6 बजे तक चलेगा। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं और भजन में साईं भक्तों की बड़ी संख्या की उपस्थिति की अपेक्षा है। बैठक में गिद्धौर समिति के कन्वेनर पवन कुमार, झाझा समिति के कन्वेनर मौलेश्वर प्रसाद सिन्हा (लल्लू जी) और कन्हाईफरका समिति के कन्वेनर भास्कर कुमार सहित गिद्धौर समिति के पूर्व कन्वेनर बलराम साव, रितेश कुमार, रॉकी कुमार तथा अनेक साईं भक्त मौजूद थे। संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि ग्लोबल भजन का आयोजन विश्वभर में एक ही समय पर एक साथ शुरू होगा और एक ही समय में समापन किया जाएगा। इस वर्ष श्री सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिन पर यह वृहद आयोजन होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल साईं बाबा की जयंती का आध्यात्मिक रूप से स्मरण करना है, बल्कि समाज में सेवा भावना और एकता को भी प्रोत्साहित करना बताया गया। स्थानीय लोगों व साईं भक्तों से आह्वान किया गया है कि वे निर्धारित समय पर कार्यक्रम में उपस्थिति बनाकर आयोजन को सफल बनाएं और सामूहिक रूप से साईं बाबा की सीखों, सेवा, प्रेम व दान को आगे बढ़ायें।




