पलासबोना पंचायत स्तरीय कबड्डी लीग सीजन-2में राणडांगा बनी विजेता टीम, माधवापाड़ा उपविजेता घोषित।
साहेबगंज

संवाददाता/बरहरवा (अमर कुमार) – बरहरवा प्रखंड के अंतर्गत पलासबोना युवा कमिटी द्वारा आयोजित एक दिवसीय पंचायत स्तरीय (शॉर्ट फील्ड)कबड्डी प्रतियोगिता – सीजन-2 का आयोजन पलासबोना पंचायत भवन के समीप बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की 8 टीमों ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रगान से हुआ, जिसमें उद्घाटन मैच के साथ ही मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चारों ओर “जय कबड्डी” के नारों से वातावरण गूंज उठा। खिलाड़ियों ने खेल भावना और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।
कुल 8 टीमों के बीच हुए लीग और सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल मैच का रोमांच चरम पर था। वहीं इस फाइनल में *राणडांगा* टीम और *माधवापाड़ा* टीम आमने-सामने थीं। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंततः *राणडांगा* की टीम ने बेहतरीन रणनीति और दमदार खेल का प्रदर्शन के दम पर विजय हासिल की और सीजन-2 की विजेता टीम बनी।विजेता राणडांगा टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में (गोदरेज कंपनी फ्रिज)का (185L) और बड़ी ट्रॉफी भेंट की गई, जबकि उपविजेता माधवापाड़ा टीम को (हाइयर कंपनी का (185L)फ्रिज और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण के समय दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई और खिलाड़ियों को तालियों की गड़गड़ाहट से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में पलासबोना युवा कमिटी की पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई। कमिटी के सदस्य —मुफक्कर आलम, सैफूल इस्लाम ,अब्दुर रहमान,,अब्दुल जब्बार, ,मोहम्मद हसेन, सद्दाम हुसैन एवं अन्य युवाओं ने आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत की। प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन और खेल भावना बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान दिया गया।कमिटी की ओर से खिलाड़ियों को नियमों का पालन करने और शांतिपूर्ण खेल खेलने की अपील की गई।इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं खेल प्रेमियों ने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई दी। वहीं पंचायत पलासबोना मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम कार्यक्रम के अंत में युवा कमेटी सदस्यों का शुक्रिया अदा की एवं आश्वास्त दिया कि हर साल ग्रामवासियों के मनोरंजन के लिए उनकी सहयोग रहेगी वहीं उपस्थित झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर ने कहा कि आने वाले वर्षों में यह कबड्डी लीग और भी बड़े स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिससे ग्रामीण खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके। अंत में “पलासबोना कबड्डी लीग सीजन-2” का समापन खिलाड़ियों, दर्शकों और आयोजन समिति के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन यादगार बन गया।





