संध्या अर्घ्य के साथ छठ महापर्व की पहली रौनक, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़।
लखीसराय चानन

लखीसराय चानन- लखीसराय जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत मननपुर बाजार स्थित भलुई घाट, रामपुर घाट समेत विभिन्न छठ घाटों पर सोमवार की शाम श्रद्धालुओं ने डूबते सूरज को पहला अर्घ्य अर्पित किया। महिलाओं ने हाथों पर सुप लेकर सूर्य देव से अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। छठ घाटों पर ‘छठ मइया के
गीतों’ की गूंज और श्रद्धा का माहौल देखने लायक था। मां छठ पूजा प्रबंध समिति, मननपुर बाजार की ओर से प्रतिमा स्थापित करने के साथ श्रद्धालुओं के लिए चार कपड़े बदलने की व्यवस्था की गई थी। साथ ही एक सुंदर महिला प्रतिमा स्थापित कर सेल्फी प्वाइंट बनाया गया, जिससे श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार नदी का जलस्तर घटने के कारण श्रद्धालुओं को लगभग 500 मीटर अंदर जाकर अर्घ्य देना पड़ा।
ज्ञात हो कि पहले से ही एसडीएम, बीडीओ और सीओ द्वारा घाटों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। प्रशासन की निगरानी और स्थानीय समिति की व्यवस्था के बीच पहली संध्या अर्घ्य विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुई। घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी और सुरक्षा की अच्छी व्यवस्था की गई थी। श्रद्धालुओं ने छठ मइया से अपने परिवार की मंगलकामना और बिहार में शांति-समृद्धि की प्रार्थना की।




