झाझा नगर परिषद वार्ड नंबर 20 में छठ व्रतियों के बीच साड़ी एवं आर्थिक सहयोग का वितरण।
झाझा जमुई

जमुई झाझा – हिंदू धर्म का लोक आस्था का महापर्व छठ बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। यह पर्व सूर्य उपासना और मातृ शक्ति के प्रति समर्पण का प्रतीक माना जाता है। छठ पर्व की शुरुआत के साथ ही समाज के कई सेवाभावी लोग जरूरतमंद व्रतियों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं।
इसी क्रम में झाझा (जमुई), बिहार में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025, शनिवार को दोपहर 1 बजे झाझा नगर परिषद के वार्ड नंबर 20 स्थित मांझी टोला में छठ व्रतियों के लिए साड़ी एवं आर्थिक सहयोग का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष छेदी पासवान के पुत्र चंदन कुमार पासवान, उनकी पत्नी नीतू देवी, तथा उनके बच्चे सुजल कुमार, समर कुमार और अनिशा कुमारी के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पासवान परिवार ने वार्ड की सभी छठ व्रतियों को साड़ी और नकद राशि प्रदान की, जिससे उपस्थित व्रतियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने परिवार की सामाजिक भावना और सेवा कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर चंदन कुमार पासवान ने कहा, “छठ महापर्व बिहार की आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। माता छठी मइया की कृपा और आप सभी के आशीर्वाद से हमारा परिवार सदैव जनसेवा के कार्यों में तत्पर रहेगा।” कार्यक्रम के अंत में पूरे परिवार ने व्रतियों से आशीर्वाद प्राप्त किया और समाज में एकता, सहयोग और सेवा की भावना को और मजबूत करने का संदेश दिया।




