अमहरा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान — रंगोली, रैली और शपथ के माध्यम से दिया गया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
लखीसराय

लखीसराय – आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत जिले में लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाल विकास
परियोजना कार्यालय, लखीसराय सदर के अधीन स्थित LOW VTR बूथ संख्या 126, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, अमहरा (पश्चिमी भाग) में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। कार्यक्रम
की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी ने की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता, जागरूकता रैली एवं मतदाता शपथ
का आयोजन किया गया। महिलाओं और युवाओं ने रंगोली के माध्यम से लोकतंत्र की मजबूती और मतदान के महत्व का संदेश दिया। अभियान में महिला पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी और निशा कुमारी, साथ ही आंगनवाड़ी
सेविका/सहायिका प्रेमलता कुमारी, नीतू कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाता शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे आगामी चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेंगे और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।





