सूर्यगढ़ा विधानसभा से जदयू प्रत्याशी रामानंद मंडल का जनसंपर्क अभियान तेज
लखीसराय

लखीसराय चानन- जदयू के सूर्यगढ़ा विधानसभा प्रत्याशी रामानंद मंडल ने गुरुवार को अपने चुनावी अभियान के तहत चानन प्रखंड के कुंदर, भलुई और इटौन पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से मुलाकात की और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ डोर-टू-डोर संपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क के दौरान
लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया और लोगों ने जदयू प्रत्याशी के प्रति अपना स्नेह और समर्थन व्यक्त किया। रामानंद मंडल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि “जनता का स्नेह और प्यार हमारे लिए सबसे बड़ा बल है। आप सभी से अपना मत और आशीर्वाद चाहूँगा। मैं हमेशा आपका सेवक बनकर रहूँगा और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहूँगा।” उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी
सरकार ने क्षेत्र में सड़क, नगर और घाट जैसी कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया है। इन्होंने सांसद ललन सिंह की तारीफ कर कहा कि इस इलाके में पुल पुलिया सड़क आदि देने का काम किया। विरोधियों पर प्रहार करते हुए कहा कि विरोधी औंधे मुंह गिर जाएगी उनका बोलबाला समाप्त होने जा रहा है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जनता का समर्पण और विश्वास ही उनकी जीत की प्रेरणा है। जदयू नेता पिंकी कुशवाहा ने भी इस अवसर पर कहा कि
“सरकार आज भी विकास की रूपरेखा हर स्थान पर खींच रही है। बहुत जगहों पर इसका परिणाम साफ दिखाई दे रहा है, इसे नकारा नहीं जा सकता।” कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। ग्रामीणों ने प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद देते हुए पुनः नीतीश कुमार की सरकार बनाने का भरोसा दिलाया।




