स्वीप कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन, मतदाता शपथ दिलाई गई।
लखीसराय

लखीसराय – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम अंतर्गत चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन समारोह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने उपस्थित खिलाड़ियों,
पदाधिकारियों और नागरिकों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। समारोह में उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से मतदाता शपथ ली और मतदान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।समापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —स्वीप के वरीय पदाधिकारी
सह उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस श्रीमती बंदना पांडेय, खेल पदाधिकारी श्री रवि कुमार, स्वीप आइकॉन सूरज सिंह, आशुतोष और रणवीर कुमार, स्वीप के सहायक नोडल पदाधिकारी सह
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती रूबी सिंह, कुमारी मुक्ता। इसके अलावा कई अन्य पदाधिकारी, कर्मचारी और दर्जनों खिलाड़ी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस आयोजन का उद्देश्य युवा और नागरिकों में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना बताया गया।




