बेतिया में एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन में दिखी ताकत, दीया कुमारी और अनुराग ठाकुर ने साधा विपक्ष पर निशाना।
बेतिया

बेतिया – बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बेतिया में एनडीए प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में देश की नामचीन हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला। इस मौके पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर विशेष रूप से बेतिया पहुंचे। दोनों नेताओं ने एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाया और विपक्ष पर तीखा हमला बोला। बेतिया विधानसभा से रेणु देवी, लौरिया से विनय बिहारी और नौतन से नारायण साह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला। समर्थकों ने “फिर एक बार, एनडीए सरकार” के नारों से पूरा इलाका गुंजा दिया। पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा “बिहार में एनडीए की बहार है, क्योंकि बिहार पकड़ चुका है रफ्तार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में विकास की नई इबारत लिखी गई है।”उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार की वजह से सड़क चौड़ीकरण, वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत, एयरपोर्ट का विस्तार और केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना जैसे अनेक कार्य पूरे हुए हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि “जो दल पहले बिहार को लूटने में लगे थे, आज विकास के नाम पर झूठे वादे कर रहे हैं। जनता सब समझ चुकी है और इस बार भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है।”वहीं राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा “नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने नई दिशा और रफ्तार पकड़ी है। पहले की सरकारें जो नहीं कर सकीं, वह काम एनडीए ने पूरा किया है।”उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर एनडीए पर भरोसा जताते हुए बहुमत से सरकार बनाएगी।




