राजद पर बरसे बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश — कहा, जंगलराज और कुव्यवस्था स्थापित करना चाहती है राजद।
पटना

महागठबंधन पर साधा निशाना — “दलितों की पिटाई ने दिखा दी इनकी असली सच्चाई”
पटना : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने आज प्रेस वार्ता कर राजद और महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजद फिर से बिहार में जंगलराज और कुव्यवस्था स्थापित करना चाहती है। प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने कहा “हम भूल नहीं सकते वो दिन जब बिहार में शिल्पी जैन की हत्या और उसके साथ हुई दर्दनाक घटना सामने आई थी, जिसके तार सीधे मुख्यमंत्री आवास से जुड़े बताए जाते थे। वहीँ लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार जैसी घटनाएँ आज भी बिहार की यादों में जख्म के रूप में दर्ज हैं।”उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल की यही तस्वीर थी — भय, भ्रष्टाचार और अपराध। आज फिर वही ताकतें सत्ता में आने के लिए सक्रिय हो रही हैं, जो बिहार को अंधकार के दौर में ले गई थीं। गुरु प्रकाश ने महागठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि अब तक उनकी उम्मीदवार सूची तक सार्वजनिक नहीं की गई है, कोई विधिवत घोषणा नहीं हुई है। उन्होंने कहा “कल पटना एयरपोर्ट पर जो हुआ, उसने सब कुछ स्पष्ट कर दिया। कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम के साथ जो दलितों की पिटाई हुई, वही महागठबंधन की असली सच्चाई है।”बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता सब कुछ देख रही है। “अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति यह जान चुका है कि सम्मान देने का काम कौन करता है। आप केवल राजनीतिक रोटियाँ सेक सकते हैं, लेकिन जब सम्मान की बात आती है, तो वह भारतीय जनता पार्टी ही देती है,”गुरु प्रकाश ने कहा कि NDA सरकार ने दलित, पिछड़े, महिला और गरीब वर्ग के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए जो काम किए हैं, वह किसी से छिपे नहीं हैं। जनता अब विकास बनाम भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निर्णय करेगी।




