पिपरा विधानसभा से जदयू के रामविलास कामत ने भरा नामांकन, बोले — “NDA गठबंधन में सब कुछ ठीक है”।
सुपौल

सुपौल – सुपौल जिले की पिपरा विधानसभा सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक रामविलास कामत ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह नामांकन सुपौल अनुमंडल स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित काउंटर पर किया गया।
नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में रामविलास कामत ने कहा कि “NDA गठबंधन पूरी तरह से ठीक ठाक है। सीट शेयरिंग के मामले में कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं, लेकिन गठबंधन में सभी पक्ष संतुलित और सहयोगी हैं।” उन्होंने कहा कि उनके नेता और मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव दल के कोऑर्डिनेशन कमिटी के निर्णायक मंडल के सदस्य हैं और उन्होंने गठबंधन को लेकर आश्वस्त होकर आज नामांकन दाखिल किया। रामविलास कामत ने यह भी कहा कि “हमारा गठबंधन जनता के हित में काम कर रहा है और सभी निर्णय पारदर्शिता और संतुलन के साथ लिए जा रहे हैं। खाली कुछ लोग केवल अफवाह फैलाने में लगे हुए हैं।” पिछले चुनावों की बात करें तो रामविलास कामत 2020 में भी पिपरा विधानसभा सीट से जदयू के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बने थे। इस बार वे दूसरी बार लगातार इस सीट से चुनाव मैदान में हैं। नामांकन के दौरान उनके साथ कई पार्टी पदाधिकारी और समर्थक मौजूद थे। रामविलास कामत ने जनता से अपील की कि वे NDA गठबंधन और जदयू के विजन को समझें और आगामी चुनाव में अपना समर्थन दें।।यह नामांकन पिपरा विधानसभा क्षेत्र में जदयू और NDA गठबंधन की रणनीति को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।




