चकाई में कायस्थ समाज की बैठक संपन्न: 23 अक्टूबर को खास चकाई में होगा चित्रगुप्त पूजा समारोह, मंदिर निर्माण कार्य में तेजी का लिया संकल्प।
जमुई

चकाई (जमुई): भगवान चित्रगुप्त की आराधना को लेकर कायस्थ समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को चकाई प्रखंड के खास चकाई कानूनगो बंगला परिसर में आयोजित की गई। बैठक में चकाई प्रखंड स्तरीय चित्रगुप्त मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति और आगामी चित्रगुप्त पूजा समारोह की तैयारी पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कायस्थ महासभा के चकाई प्रखंड अध्यक्ष बम शंकर अंबष्ठ ने की। इस अवसर पर समाज के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे जिनमें राममूर्ति प्रसाद, राजेश प्रसाद, अधिवक्ता अरुण कुमार सिन्हा, नवीन कुमार सिन्हा, अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा, प्रोफेसर शरदेंदु शेखर और श्यामनंदन सहाय सहित अनेक गणमान्य कायस्थ समाज के लोग शामिल थे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 23 अक्टूबर को चित्रगुप्त पूजा का आयोजन इस बार भी खास चकाई स्थित मंदिर निर्माण स्थल पर ही किया जाएगा। इस अवसर पर चकाई प्रखंड के 12 गांवों से कायस्थ समाज के लोग एकत्र होकर पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। चित्रगुप्त पूजन समारोह को भव्य और सफल बनाने के लिए कमेटी के सदस्यों और पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे। समिति ने यह भी तय किया कि समाज के सभी वर्गों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि भगवान चित्रगुप्त मंदिर के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाएगी। उपस्थित सदस्यों ने संकल्प लिया कि अगले कुछ महीनों में मंदिर निर्माण कार्य को पूर्ण रूप से संपन्न करने के लिए सामूहिक प्रयास किए जाएंगे। बैठक के अंत में कायस्थ समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त की पूजा न केवल आस्था का प्रतीक है बल्कि समाज में संयम, सत्य और न्याय के आदर्शों को मजबूत करने का अवसर भी प्रदान करती है। समाज के सभी सदस्यों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई।




