चंद्रमंडी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात: पंचायत सरकार भवन के गोदाम से 50 हजार की संपत्ति चोरी।
जमुई

चंद्रमंडीह (घुटवे): थाना क्षेत्र के घुटवे पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन के गोदाम से शनिवार की रात चोरों ने लगभग 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, गोदाम के प्रभारी पिंटू यादव ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार की रात वह काम खत्म कर गोदाम में ताला लगाकर खाना खाने घर चले गए थे। रात लगभग साढ़े 11 बजे जब वे वापस गोदाम लौटे तो देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखा सामान गायब है। गोदाम के अंदर से जेट पंप, टुलु पंप, दो कटर मशीनें, दो हेलोजन लाइटें और प्लास्टिक के बंडल समेत कई उपकरण चोरी हो गए हैं। चोरी की कुल कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है।प्रभारी पिंटू यादव ने बताया कि घटना की लिखित सूचना चंद्रमंडीह थाना पुलिस को दे दी गई है। साथ ही पंचायत सरकार भवन के संवेदक को भी चोरी की जानकारी प्रदान की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन भवन के पास रात में चौकीदारी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की जाए और चोरी की इस घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के इलाके में लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और वे प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि निर्माण स्थल की सुरक्षा को और सख्त किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो सकें।




