बिहारराज्यलोकल न्यूज़

रिमझिम बारिश ने बिगाड़ा मेले का रौनक, मिठाई दुकानदारों का चेहरा पड़ा फीका।

लखीसराय चानन

लखीसराय – बुधवार 1 अक्टूबर की शाम बदलते मौसम ने मेले की रौनक पर पानी फेर दिया। दिनभर सामान्य मौसम के बाद जैसे ही शाम 6 बजे के करीब रिमझिम बारिश शुरू हुई, मेले में आए लोगों के चेहरे पर निराशा झलकने लगी। धीरे-धीरे लोग यह समझ गए कि अब मेले में ठहर पाना और आनंद लेना मुश्किल होगा। नतीजा यह रहा कि भीड़ कम होने लगी और लोग घरों की ओर लौटने

लगे। सुबह से लेकर शाम 5 बजे तक मौसम बिल्कुल सामान्य रहा। लोग परिवार और बच्चों के साथ मेले का लुत्फ उठाते रहे। परंतु जैसे ही मौसम ने करवट बदली, रिमझिम बारिश ने पूरे माहौल को ठंडा कर दिया। मेले की चकाचौंध और गहमागहमी अचानक फीकी पड़ गई। बारिश का सबसे ज्यादा असर मिठाई विक्रेताओं पर देखा गया। मेले के मौके पर मिठाई दुकानदारों ने बड़े पैमाने पर तैयारी की थी। उन्होंने भारी मात्रा में लड्डू, बर्फी, पेड़ा, रसगुल्ला और अन्य मिठाइयाँ सजाकर ग्राहकों के आने की उम्मीद लगाई थी। लेकिन मौसम के बिगड़े मिजाज ने

उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दुकानदारों का कहना था कि अगर बारिश का यही हाल रहा तो मिठाइयों की बिक्री पर गहरा असर पड़ेगा और उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। एक मिठाई दुकानदार ने मायूस होकर कहा, “हमने सोचा था इस बार मेला अच्छा जाएगा और मिठाइयाँ खूब बिकेंगी। लेकिन बारिश ने हमारे

अरमानों पर पानी फेर दिया।” बारिश से बचने के लिए मेले में तैनात पुलिसकर्मी भी दुकानों की छांव में शरण लेते नजर आए। इस दौरान मेले में व्यवस्था संभालना उनके लिए भी चुनौतीपूर्ण हो गया। लोगों की उम्मीदें

टिकी अगले दिन पर बारिश के कारण मेले की चहल-पहल तो घट गई, लेकिन लोगों की उम्मीद है कि अगर मौसम साफ रहा तो अगले दिन मेले की रौनक एक बार फिर लौट आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!