बिहारराज्यलोकल न्यूज़

नशा खुरानी का शिकार हुआ युवक, सदर अस्पताल में भर्ती,नई दिल्ली से सिलीगुड़ी जा रही ट्रेन में हुआ वारदात।

लखीसराय

लखीसराय – जिले के सदर अस्पताल में शनिवार को नशा खुरानी का शिकार एक युवक को गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया। युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक नई दिल्ली से सिलीगुड़ी जाने के लिए जनरल बोगी से यात्रा कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन में सामान बेचने वाले एक व्यक्ति से उसने थम्सअप खरीदा और जैसे ही उसे पिया, उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने युवक को लखीसराय ऊंरेन रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास अचेत अवस्था में पाया। लोगों की सूचना पर उसे तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल की डॉ. अनीता कुमारी ने बताया कि युवक के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। फिलहाल वह खतरे से बाहर है, लेकिन पूरी तरह होश में आने के बाद ही घटना की पूरी जानकारी मिल पाएगी। इस मामले पर एसडीपीओ कार्यालय के करवरकर कुमार ने बताया कि अभी तक ऐसी कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली है। जानकारी प्राप्त होने के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बेहोश अवस्था में मिले युवक की पहचान राजेश खरका, पिता राजन खरका, निवासी काठमांडू (नेपाल) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रेनों में इस प्रकार की नशा खुरानी की घटनाएँ लगातार सामने आती रहती हैं। प्रशासन और रेल पुलिस द्वारा कई बार यात्रियों को सतर्क रहने की अपील की गई है, फिर भी लापरवाही के चलते ऐसे मामले हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!