बिहारराज्यलोकल न्यूज़

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” का भव्य आयोजन, डीएम और एसपी ने थामा झाड़ू, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश।

जमुई

जमुई (अभिषेक सिंहा)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को नई दिशा देने और आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को नगर परिषद के तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025” का भव्य आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने खुद झाड़ू उठाकर सार्वजनिक स्थलों की सफाई की और लोगों से अपील की कि स्वच्छता केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर नागरिक का नैतिक दायित्व है।

सुबह से ही खैरा मोड़, सदर अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों में प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नागरिकों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।

इस अभियान में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एडीएम रविकांत सिन्हा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, डीईओ दया शंकर, मुख्य पार्षद मो. हलीम, नगर पार्षद राकेश कुमार और समाजसेवी अरुण कुमार सिंह उर्फ बबन जी सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान सभी ने झाड़ू लगाकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता की शुरुआत खुद से करनी होगी। नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता ने कार्यक्रम में शामिल सभी आगंतुकों का आभार जताया। वहीं टाउन प्लानर स्नेहल अंशु ने अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। सफाई अभियान के बाद जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के नेतृत्व में अधिकारियों की टोली किऊल नदी तट स्थित हनुमान घाट पहुँची, जहाँ बड़ी संख्या में पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण के माध्यम से लोगों को स्वच्छ और हरित वातावरण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर डीएम नवीन कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहा स्वच्छता आंदोलन देश को नया आयाम प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा – “स्वच्छोत्सव 2025 आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य का संकल्प है। ‘स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत’ का सपना तभी साकार होगा, जब हर नागरिक अपने घर, मोहल्ले और नगर को साफ रखने की जिम्मेदारी स्वयं निभाए।”उन्होंने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का उल्लेख करते हुए पौधारोपण को जीवन की गुणवत्ता सुधारने का प्रभावी माध्यम बताया। पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने कहा कि “‘स्वच्छता ही सेवा 2025 – एक दिन, एक घंटा, एक साथ’ का संकल्प हर नागरिक को आत्मसात करना चाहिए। स्वच्छ वातावरण से ही प्रदूषणमुक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। यह सिर्फ सफाई अभियान नहीं, बल्कि जनजागरूकता का व्यापक प्रयास है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!