बरहरवा प्रखण्ड के रामनगर पंचायत में जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के नेतृत्व में कांग्रेस की ओर से “वोट चोरी रोकने” को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान
बरहरवा

बरहरवा/संवाददाता – साहिबगंज जिला अंतर्गत बरहरवा प्रखण्ड के रामनगर पंचायत में जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के नेतृत्व में कांग्रेस की ओर से “वोट चोरी रोकने” को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में हो रहे हेर फेर और मताधिकार से वंचित करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए जन-जागरूकता पैदा करना था।वहीं इस अभियान के दौरान जिला अध्यक्ष बरकत खान ने कहा कि लोकतंत्र की नींव हर वोट की ताक़त पर टिकी होती है, लेकिन मतदाता सूचियों में भारी गड़बड़ियों से यह नींव कमजोर हो रही है। अलग-अलग विधानसभाओं में लाखों परिविष्टियां अधूरी पाई गई है,और कई नाम डुप्लीकेट दर्ज हैं तथा बड़ी संख्या में वास्तविक मतदाताओं के नाम सूची से गायब है।वहीं आरोप लगाया गया कि कुछ समुदायों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है और यह लोकतांत्रिक अधिकारों की सीधी अवहेलना है।इस अभियान के तहत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि –मशीन रीडेबल मतदाता सूची फोटो सहित सार्वजनिक जांच के लिए उपलब्ध कराई जाए और हर चुनाव से पहले मतदाता विलोपन और जोड़ की सूचियां तस्वीरों सहित सार्वजनिक हो और गलत तरीके से नाम हटाए जाने पर शिकायत निवारण प्रणाली बनाई जाए।अंतिम समय पर नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया रोकी जाए और स्पष्ट कट-ऑफ तिथि घोषित की जाए।
वहीं मतदाता दमन में शामिल अधिकारियों/एजेंटों पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, जिला सोशल मीडिया चेयरमैन नेहाल अख्तर,अनारुल खान,आफताब आलम,दाऊद शेख, शमशेर अली खान, कुतुबुद्दीन शेख, रैसुद्दीन शेख, अजहर शेख, सिद्धिक शेख, लाल मोहम्मद शेख, सैफुद्दीन शेख, तैयब शेख, साकिर शेख, कालू शेख,इंताज शेख, जौहर शेख, पोर्मय मरांडी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।




