
संवाददाता/साहेबगंज – साहिबगंज जिले में मंगलवार से आधार से संबंधित सभी जरूरी काम के लिए कैंप की शुरुआत की गई,वहीं ‘‘आधार’’ में 5 से 7 वर्ष एवं 15 से
17 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU-1 एवं MBU-2) बड़ी संख्या में लंबित है। इस कार्य की सफलता सुनिश्चित करने हेतु 23 सितम्बर 2025 से जिलेभर में विशेष आधार अपडेट कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं ।




