बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित की।
लखीसराय

लखीसराय चानन – 22 सितम्बर 2025 बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया है। ग्रामीण विकास विभाग तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के मिशन निदेशक के साथ हुई वार्ता के बाद संघ ने यह कदम उठाया।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र सरकार की ओर से स्पष्ट आश्वासन दिया गया है कि हड़ताल के मुद्दों पर चुनाव के बाद विचार किया जाएगा। इसी आश्वासन और विभागीय सचिव के साथ 15 सितम्बर 2025 को संपन्न सकारात्मक वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया।
संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि वे अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों के समक्ष गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। मजबूरी में उन्हें आंदोलन का सहारा लेना पड़ा। परंतु राज्य हित और आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए फिलहाल हड़ताल स्थगित की जा रही है।
चानन प्रखंड के कई पंचायतों के कर्मियों ने 22 सितम्बर से योगदान देने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन सौंपा। इनमें संग्रामपुर पंचायत के सचिन कुमार भलुई पंचायत के बृजेंदु कुमार, कुंदर पंचायत के अक्षय कुमार, इटौंन पंचायत के जैकी कुमार, मलिया पंचायत के शशि कुमार, लाखोंचक पंचायत के अमित कुमार, तथा खुटूकपार पंचायत के कुंदन कुमार, जानकीडीह पंचायत के सुबोध कुमार, गोहरी पंचायत के पवन कुमार, महेशलेटा पंचायत के जय राम पंडित शामिल हैं। संघ के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि सरकार चुनाव उपरांत उनके मांगों पर ठोस निर्णय लेगी। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि वादे पूरे नहीं किए गए तो पुनः आंदोलनात्मक कदम उठाने पर वे बाध्य होंगे।




