रांगा थाना परिसर में दुर्गापूजा,दीपावली, छठ समेत आगामी त्यौहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।
पतना

संवाददाता/पतना (अमर कुमार)- रांगा थाना में आगामी दुर्गापूजा,दीपावली, छठ पूजा समेत आने वाले त्यौहार को लेकर शांति समिति की महत्पूर्ण बैठक आयोजित की गई।इस बैठक का उद्देश्य आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस बैठक में रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने सभी पूजा समितियों के सदस्यों और उपस्थित गणमान्य लोगों से अपील की कि वे आपसी सहयोग और भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर उचित व्यवस्था समिति द्वारा किया जाए ताकि आपसी भाईचारा बनी रहे और किसी भी तरह की गड़बड़ी की जानकारी प्राप्त होने पर तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दे।वहीं मौके पर इंस्पेक्टर संतोष राणा ने त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर उपस्थित गणमान्य लोगों से अपील किया।इस शांति समिति की बैठक में रांगा थाना क्षेत्र के पूजा समितियों के सदस्य के साथ साथ ग्रामीण भी मौजूद थे।




