बिहारराजनीतिलोकल न्यूज़

मंगल पांडेय, सम्राट चौधरी से लेकर अशोक चौधरी तक पर PK का बड़ा हमला, कई नेताओं पर गंभीर आरोप।

पटना

पटना – बिहार की सियासत में इन दिनों बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ है। जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने एक बार फिर बिहार की सत्ता और विपक्ष दोनों पर बड़ा हमला बोला है। शुक्रवार को उन्होंने प्रेस वार्ता कर कई दिग्गज नेताओं पर गंभीर भ्रष्टाचार और अनियमितता के आरोप लगाए। PK ने स्वास्थ्य मंत्री रहे बीजेपी नेता मंगल पांडेय के फ्लैट मामले में फिर नया खुलासा किया। उन्होंने कहा कि “साल 2019-20 के दौरान मंगल पांडेय की पत्नी उर्मिला पांडेय के खाते में 2 करोड़ 12 लाख रुपये जमा हुए। अगर आपके पास इतनी रकम थी तो फिर आपने दिलीप जायसवाल से कर्ज क्यों लिया?”। बीजेपी के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को घेरते हुए PK ने कहा कि वे नाम बदलने के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी “सदानंद सिंह मर्डर केस में आरोपी रह चुके हैं और फर्जी उम्र का सर्टिफिकेट बनवाकर जेल से बाहर निकले। इतना ही नहीं, चुनावी हलफनामों में भी उम्र और शैक्षणिक डिग्री को लेकर गलत जानकारियां दीं।” PK ने नीतीश कुमार के करीबी और मंत्री अशोक चौधरी को बिहार का “सबसे भ्रष्ट नेता” करार दिया। उन्होंने दावा किया कि 2021 में चौधरी ने अपने निजी सहायक (PA) के नाम पर पटना के बिक्रम में 23 कट्ठा बेनामी ज़मीन खरीदी और बाद में उसे अपनी बेटी के नाम कर दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों में अशोक चौधरी ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है। PK ने कहा कि बेटी की सगाई के बाद “मानव वैभव विकास ट्रस्ट के माध्यम से सैकड़ों करोड़ की जमीन खरीदी गई, जिसमें अशोक चौधरी की पत्नी, शायन कुणाल और उनकी मां अनीता कुणाल की सीधी संलिप्तता है।” बीजेपी सांसद संजय जायसवाल को जवाब देते हुए PK ने कहा कि जायसवाल ने 10 वर्षों तक अपने पेट्रोल पंप के कारण फ्लाईओवर बनने नहीं दिया। उन पर नगर निगम की गाड़ियों और फर्जी बिलों के नाम पर पेट्रोल चोरी करने का आरोप लगाया। PK ने चुनौती देते हुए कहा – “सात जन्मों में भी तुम मेरा हाथ नहीं पकड़ पाओगे, जेल भेजने की बात तो बहुत दूर है।” PK के इन बयानों से बिहार की राजनीति में फिर हलचल मच गई है। एक ओर जहां उन्होंने भाजपा के बड़े नेताओं को घेरा, वहीं जेडीयू के दिग्गजों को भी नहीं छोड़ा। अब देखना यह है कि जिन नेताओं पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं, उनकी तरफ से क्या जवाब आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!