शराब के तस्करों को पुलिस ने पकड़ा, 140 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर भी गिरफ्तार।
जमुई

जमुई- मद्य निषेध उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई में जिले में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। विभाग ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर एक टाटा सफारी वाहन (नंबर बीआर 34 क्यू 7000) को भी जब्त कर लिया। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव के निर्देश
और जिलाधिकारी के आदेश पर जिलेभर के 24×7 चेक पोस्टों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी चेक पोस्ट पर जांच के दौरान एक संदिग्ध टाटा सफारी को रोका गया। वाहन की सघन तलाशी में गाड़ी के तहखाने से ऑफिसर चॉयस व्हिस्की के 779 टेट्रा पैक बरामद किए गए, जिनकी कुल मात्रा लगभग 140 लीटर है। इसकी अनुमानित बाजार कीमत 15 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। गिरफ्तार
आरोपियों की पहचान गोपाल राय (24 वर्ष) और चमन कुमार (26 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में चालक चमन कुमार ने स्वीकार किया कि वह झारखंड से यह अवैध शराब समस्तीपुर में खपाने के लिए ले जा रहा था। उत्पाद विभाग ने बरामद अंग्रेजी शराब और वाहन को जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों ने इसे विभाग की बड़ी सफलता बताया है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।




