तेरहवें शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन पर ज्ञान दीप अकैडमी मननपुर के प्राचार्य सुनील कुमार शर्मा हुए सम्मानित।
लखीसराय

लखीसराय – तेरहवें शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 14 सितंबर 2025 इसको पटना के रविंद्र भवन के सभागार में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद श्यामल के नेतृत्व में किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कटिहार के सांसद तारीक अहमद एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में डीजीपी विनय कुमार आईपीएस विकास वैभव अंतर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब के अध्यक्ष शेखर जी उपस्थित थे। इनके हाथों ज्ञान दीप अकैडमी मननपुर के प्राचार्य सह प्राइवेट स्कूल संघ चानन सचिव सुनील कुमार शर्मा को उनके उत्कृष्ट एवं अच्छे कार्य के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि बिहार के 38 जिलों के कुल 1000 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस बात को बताते हुए ज्ञान दीप अकैडमी मननपुर के प्राचार्य सह प्राइवेट स्कूल संघ चानन सचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि सन 2009 में मैंने स्कूल की स्थापना कर इलाके में शिक्षा की अलख जगाई थी और इस दौरान काफी परेशानियां भी झेलनी पड़ी लेकिन हमें खुशी है कि आज हमारे इलाके में शिक्षा की अलख लोगों के दिल में जगी है और कहीं ना कहीं बड़े-बड़े अधिकारी के पद पर हमारी शिक्षा हासिल किए हुए सीख को लेकर विद्यार्थियों ने अपना कदम बढ़ाया है। शिक्षा की अलख पाकर हमारे जैसे और कई लोगों ने शिक्षा की अलख जगाने को लेकर खुद में एक शिक्षक होने का भी जज्बा पैदा किया और लोगों की समस्या को समझकर उनके बच्चे को शिक्षा देने का कार्य किया। हमें खुशी है कि आज हमें यहां सम्मानित किया जा रहा है और आने वाले समय में हमारी तरह शिक्षक हुए विद्यार्थी भी शायद इसी तरीके से सम्मानित होने का काम करेंगे।




