बरहरवा में कांग्रेस पार्टी ने किया सांगठनिक विस्तार पर बैठक आयोजित, पहुंचे कांग्रेस के कई दिग्गज।
बरहरवा

बरहरवा/संवाददाता – संगठन सृजन कार्यक्रम 2025 के तहत सोमवार को निशा मैरिज हॉल, बरहड़वा में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमिटी एवं शहरी निकाय के संगठनिक विस्तार पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बरकत खान ने की। बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल उप नेता
प्रदीप यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष शमशेर आलम और पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष केदार पासवान , झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनवीर आलम सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र के पांच पंचायत आहुतग्राम, महाराजपुर, हरिहरा, श्रीकुंड और बटाईल की कमिटी, प्रखंड कमिटी, मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्षों ने भाग लिया।
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी के. राजू ने कहा कि संगठन की जड़ केवल कार्यकर्ता हैं और सभी से बूथ स्तर तक सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस की असली ताकत जमीनी कार्यकर्ताओं में है और गांव-गांव तक पहुंचकर संगठन को मजबूत करना प्राथमिकता है। विधायक दल उप नेता प्रदीप यादव ने कहा, “हर बूथ, पंचायत और नगर स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से ही संगठन मजबूत होगा। सभी कार्यकर्ताओं
को जिम्मेदारी के साथ बूथ स्तर तक संगठन को सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।” पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष शमशेर आलम और पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष केदार पासवान ने भी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन सृजन अभियान 2025 को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं में एकजुटता, जागरूकता और अनुशासन बढ़ाना भी था। इस बैठक के माध्यम से कांग्रेस ने स्पष्ट संदेश दिया कि पार्टी का फोकस आगामी वर्षों में जमीनी संगठन सृजन और सभी वर्गों तक अपनी पहुंच मजबूत करने पर रहेगा।
मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी कमल आर्य, मोहम्मद नसरुद्दीन,गुलाम रब्बानी ,अशोक दास, रंजीत टुडू,अनुकूल मिश्रा , मुफक्कर हुसैन, रैसुल आलम, भोलानाथ महतो, सहनवाज नासिर, नेहाल अख्तर, अनंत लाल भगत, दिलदार आलम, मनोज घोष, शरिक रब्बानी सहित अन्य मौजूद थे।




