तेरहवाँ शिक्षक सम्मान समारोह पटना में सम्पन्न,मेडोना इंग्लिश स्कूल, मननपुर के प्राचार्य अनिल कुमार हुए सम्मानित।
लखीसराय

लखीसराय – पटना में 14 सितम्बर 2025 को राजधानी पटना के रविंद्र भवन के सभागार में आज तेरहवाँ शिक्षक सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद श्यामल के नेतृत्व में किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कटिहार के सांसद श्री तारीक अहमद उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि की भूमिका में बिहार के डीजीपी श्री विनय कुमार, आईपीएस अधिकारी श्री विकास वैभव तथा अंतर्राष्ट्रीय रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री शेखर जी मंच पर विराजमान रहे।
इस अवसर पर मेडोना इंग्लिश स्कूल, मननपुर के प्राचार्य एवं प्राइवेट स्कूल संघ, चानन के प्रखंड अध्यक्ष श्री अनिल कुमार को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक योगदान और सराहनीय कार्यों के लिए स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि इस समारोह में बिहार के 38 जिलों से आए कुल 1000 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन न केवल शिक्षकों के योगदान को पहचान देने वाला रहा बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में निजी विद्यालयों की भूमिका को भी रेखांकित करता है। सम्मान प्राप्त करने के बाद अपने भाव व्यक्त करते हुए श्री अनिल कुमार ने कहा – “यह पल मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। हर शिक्षक के लिए सबसे बड़ी खुशी तब होती है जब समाज उनके परिश्रम और समर्पण को स्वीकार करता है। पटना में आयोजित यह सम्मान समारोह हमारी वर्षों की आकांक्षाओं की पूर्ति है।” समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों ने शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज की नींव मजबूत करने और बच्चों के भविष्य को संवारने में शिक्षकों की भूमिका सर्वोपरि है।




