बिहारलोकल न्यूज़

गोपालगंज से लेकर पश्चिम चंपारण तक PK का सियासी हमला, नीतीश सरकार, राहुल गांधी और संजय जायसवाल पर साधा निशाना।

पटना

पटना – जन सुराज यात्रा के दौरान प्रशांत किशोर (PK) लगातार बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर रहे हैं। बीते दिनों गोपालगंज, पटना और पश्चिम चंपारण में उन्होंने कई बड़े नेताओं और सरकार पर कड़े प्रहार किए। गोपालगंज में मीडिया से बातचीत करते हुए PK ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी प्रधानमंत्री के परिवार से आते हैं और बड़े आदमी हैं। उनका फोकस बिहार के युवा पर

नहीं बल्कि सिर्फ़ तेजस्वी यादव पर रहता है।” उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज की राजनीति बाकी दलों से अलग है। “जन सुराज में वही उम्मीदवार टिकट पाएगा जिसे जनता चुनेगी। यह कोई RJD या बीजेपी नहीं है, जहाँ टिकट बिकता है।” पटना में हुए एक व्यवसायी की हत्या को लेकर PK ने नीतीश सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बिहार में आज वही स्थिति है जो लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में थी। नीतीश जी अचेत अवस्था में हैं, जबकि बालू और शराब माफिया ही सरकार चला रहे हैं।” पश्चिम चंपारण में PK ने भाजपा सांसद डॉ. संजय जायसवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि “संजय जायसवाल का बुरा वक्त आने वाला है, इसलिए वे मुझसे उलझ रहे हैं। बेतिया नगर निगम की गाड़ियों के नाम पर अपने पेट्रोल पंप से फर्जी बिल बनवाकर पैसा कमाया जाता है। यह किसी के बाप की ज़मींदारी नहीं है कि जो चाहेंगे वही होगा। केस करना है तो जहां चाहें जाकर कर दें।” कुल मिलाकर, प्रशांत किशोर ने अपने बयानों से एक साथ कांग्रेस, राजद, भाजपा और जेडीयू – सभी दलों को निशाने पर लिया। जन सुराज की चुनावी तैयारी के बीच PK के इन हमलों से बिहार की सियासत और गरमाने लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!