बरहरवा में हुई झामुमो की बैठक,संगठन मजबूती को लेकर जिला अध्यक्ष ने दिए कई निर्देश।
बरहरवा

संवाददाता/बरहरवा (अमर कुमार) – बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र के कुशवाहा टोला स्थित आर बी पैलेस में बुधवार को झामुमो नगर एवं प्रखंड कमेटी की बैठक आयोजित किया गया वहीं इस बैठक की अध्यक्षता झामुमो नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो व प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर ने संयुक्त रूप से किया।इस बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, जिला सचिव सुरेश टुडू व सांसद प्रतिनिधि संजीव सामु हेंब्रम उपस्थित थे।इस बैठक में सभी उपस्थित अतिथियो का नगर व प्रखंड कमिटी ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
बैठक में मुख्य रूप से संगठन विस्तार व संगठन को मजबूती प्रदान करने को लेकर चर्चा किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया की सभी अपने अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगो को पार्टी में जोड़ने का काम करें और साथ ही उन्होंने प्रत्येक पंचायत कमिटी का विस्तार करने व प्रत्येक बूथ में दो दो की संख्या में बूथ लेवल एजेंट बनाने को लेकर दिशा निर्देश दिया। इस दौरान झामुमो नेताओं ने झारखंड आंदोलन के अगुवा नेता स्वर्गीय दुर्गा सोरेन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित किया वहीं इस बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर, नगर अध्यक्ष धर्मवीर कुमार महतो, नगर सचिव मोहम्मद इकबाल हुसैन, शक्तिनाथ अमन,प्रखंड सचिव प्रदीप टोप्पो, दिनेश सेन, छोटू शाह, प्रदीप शाह, नीलकंठ शाह, नूरुल शेख विकास रजक, जहीरुल शेख, कृष्णा, शिवकुमार कुशवाहा, उत्तम, वरुण, प्रशांत, बेदा, सहित अन्य झामुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।




