मशाल खेल प्रतियोगिता – 2025 के क्रम में आज कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में।
जमुई

जमुई – बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के अंतर्गत जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता – 2025 के क्रम में आज कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में हुआ।
उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन श्री नवीन, जिला पदाधिकारी महोदय एवं श्री विश्वजीत दयाल, पुलिस अधीक्षक महोदय, जमुई ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
तत्पश्चात जिला खेल पदाधिकारी, श्री नागमणि कुमार वर्मा ने अपने प्रारंभिक संबोधन में कहा की बिहार सरकार की नीति खेल को बढ़ावा दे रही है और मेडल लाओ नौकरी पाओ जैसी योजना युवाओं को खेल की तरफ आकर्षित कर रही है।
वहीं जिला पदाधिकारी महोदय जमुई ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है एवं बिहार सरकार की अनेकों योजनाओं के तहत युवा खेल के लिए प्रशिक्षण ले रहे हैं तथा उन खिलाड़ियों को स्कूल टैग कर उन्हें अच्छी शिक्षा भी दी जा रही है।
वहीं युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक, जमुई ने कहा युवा खेलेंगे तो बढ़ेंगे, खेल भी शिक्षा का एक विशेष भाग है इसे भी उतनी ही महत्ता दी जानी चाहिए। उक्त कबड्डी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी जमुई के विसेल से किया गया।
सभी बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें अंडर- 16 बालक विजेता के रूप में जमुई, उपविजेता के रूप में लक्ष्मीपुर, अंडर -16 बालिका विजेता लक्ष्मीपुर, उपविजेता झाझा, अंडर-14 बालक विजेता लक्ष्मीपुर, उपविजेता सिकंदरा, अंडर -14 बालिका विजेता चकाई, उपविजेता जमुई घोषित हुई।उक्त कार्यक्रम के अवसर पर जिला खनन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, श्रम अधीक्षक, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुश्री शिवा कुमारी, सौरभ कुमार, मृतुन्जय कुमार, तल्हा अहमद आदि उपस्थित रहे।




