भारतीय जनता पार्टी जिला के द्वारा सेवा पखवाड़ा एवम घर घर जनसंपर्क अभियान के सफलता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
जमुई

जमुई –भारतीय जनता पार्टी जिला के द्वारा सेवा पखवाड़ा एवम घर घर जनसंपर्क अभियान के सफलता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी की अध्यक्षता मे महावीर वाटिका में आयोजित किया।इस कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री सह कार्यक्रम संयोजक बृजनन्दन सिंह ने किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ई रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि 17 सितम्बर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन है उनके जन्मदिन के अवसर पर भाजपा एक पखवाड़ा तक कार्यक्रम आयोजित करेगी।तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपलब्धि को जन जन तक पहुंचाया जायगा उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 17 सितम्बर से गांधी जयन्ती एवम पुर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जयन्ती 2 अक्टूबर
को समाप्त होगी।जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केशरी ने बताया कि 17 सितम्बर को युवा मोर्चा के द्वारा सुबह स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा तथा जिला मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। 18 से 24 सितंबर तकसभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर प्रधानमंत्री जी का लाइव संवोधन होगा।उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित एक फिल्म दिखाई जायेगी यह
फिल्म सभी चारो विधानसभा के लिए रथ बनाया गया जो अधिक से अधिक जगहों पर दिखाया जायेगा। 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल जयंती हर बुथ पर होगी तथाएक पेड माँ के नाम से वृक्षारोपण किया जायेगा। 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।कार्यक्रम संयोजक बृजनन्दन सिंह ने कहा
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंड अध्यक्ष को टीम बनाकर एक कार्ययोजना तैयार करने को कहा है।कार्यशाला मे जिला महामंत्री नन्दकिशोर सिह, उपाध्यक्ष विनय कुमार पांडेय, अनिल दीक्षित,रंजीत सिंह,संतू प्रसाद यादव,कार्तिक वर्मा ने भी संबोधित किया।




