एंबुलेंस चालक की मौत के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल, संध्या 6 बजे निकला कैंडल मार्च, सरकार पर लापरवाही का आरोप।
लखीसराय

लखीसराय- सदर अस्पताल परिसर में एंबुलेंस चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज छठे दिन भी जारी रही। चालक संघ ने मृतक साथी को न्याय दिलाने और सुरक्षा-सुविधाओं की मांग को लेकर आंदोलन तेज़ करने की घोषणा की है।गौरतलब है कि 3 सितंबर को सांप
काटने से एक एंबुलेंस चालक की मौत हो गई थी। चालक की मौत के तीन दिन बाद मृतक के नाम पर सस्पेंशन
लेटर जारी कर दिया गया, जिससे एंबुलेंस चालकों में भारी आक्रोश है। हड़ताली चालकों का कहना है कि घटना की सूचना प्रदेश सरकार के मंत्रियों तक पहुंचाई
गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और प्रशासन इस गंभीर मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं। इस बीच, लखीसराय विधानसभा से भावी प्रत्याशी सूरज कुमार (जनसुराज) हड़ताली चालकों से मिलने पहुंचे। उन्होंने चालकों को भरोसा दिलाया कि उनकी लड़ाई में वह हर स्तर पर साथ खड़े
रहेंगे। सूरज कुमार ने सभी चालकों को पाँच लाख रुपये का बीमा दिलाने की मांग उठाई और कहा कि जरूरत पड़ी तो विधानसभा से लेकर न्यायपालिका तक इस मुद्दे को उठाया जाएगा। अपनी मांगों को लेकर एंबुलेंस चालकों ने 8 सितंबर की संध्या 6 बजे सदर अस्पताल परिसर से कैंडल मार्च निकालने का निर्णय लेकर कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च में न केवल जिले के
एंबुलेंस चालक शामिल हुए, बल्कि जनसुराज के कार्यकर्ता भी उनका साथ दिए। चालकों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती और मृतक चालक के परिवार को उचित मुआवजा एवं सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।




