
संवाददाता/बरहरवा (अमर कुमार )- बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आर बी पैलेस में रविवार को गायत्री
परिवार द्वारा एक भक्ति कार्यक्रम का आयोजन हुआ वहीं इस कार्यक्रम में विशेष रूप से 2026 में गुरुदेव द्वारा
स्थापित अखंड दीप के सौ साल पूरा होने और माता भगवती देवी शर्मा के जन्म शताब्दी मनाने के बारे मे विशेष चर्चा किया गया।शांतिकुंज हरिद्वार से आए गायत्री
परिवार के तीन वरिष्ठ जनों द्वारा अपने गायत्री परिवार के साथ साथ वहां उपस्थित लोगों को अंश दान और समय दान के बारे में भी बताया गया। मौके पर गायत्री परिवार के सैकड़ों लोग मौजूद थे।




