बरहट थाना क्षेत्र में शराबबंदी उल्लंघन पर छापामारी के दौरान पुलिस पर हमला करने वालों में 13 गिरफ्तार।
जमुई

जमुई : जिले के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कदुआतरी गांव में शनिवार देर शाम उस समय अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब शराब निर्माण की सूचना पर छापामारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस की एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई
तथा महिला-पुरुष समेत कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से 13 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिनमें सात पुरुष तथा छह महिलाएं शामिल हैं। बरहट थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि उत्पाद विभाग द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि कदुआतरी गांव में बड़ी मात्रा में देशी
शराब का अवैध निर्माण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही बरहट थानाध्यक्ष ने दो एसआई, महिला-पुरुष जवानों तथा स्थानीय चौकीदार के साथ टीम बनाकर गांव में छापामारी अभियान शुरू किया। छापामारी के दौरान पुलिस ने एक घर से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की और उसे नष्ट किया। इसी बीच आदिवासी समुदाय के लोगों ने डुगडुगी बजाकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया और देखते ही देखते पुलिस दल पर हमला बोल दिया। भीड़ ने न केवल पुलिसकर्मियों की पिटाई की, बल्कि सरकारी वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया गया कि इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने
पुलिस के हथियार छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन जवानों ने साहस दिखाकर उन्हें बचा लिया। हालांकि मौके पर कुछ ग्रामीणों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन उग्र भीड़ ने किसी की नहीं सुनी। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल गांव भेजा और घायलों को सुरक्षित थाने लाया गया।एसडीपीओ ने बताया कि इस संबंध में 20 नामजद तथा 20–25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।




