राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर औरंगाबाद में चर्चा, आमजन से अधिकाधिक भागीदारी की अपील।
औरंगाबाद

औरंगाबाद- जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद की सचिव सह न्यायिक पदाधिकारी तान्या पटेल से वरिष्ठ पत्रकार अविनाश कुमार ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर दोनों के बीच आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत, जो 13 सितम्बर को आयोजित की जाएगी, को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।
सचिव तान्या पटेल ने जानकारी देते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निपटारा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निपटारा आपसी सुलह एवं समझौते के आधार पर किया जाता है, जिससे आमजन को शीघ्र और सुलभ न्याय प्राप्त होता है।
तान्या पटेल ने आम जनता से अपील की कि वे अपने लंबित मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रस्तुत कर उनका समाधान कराएं। इससे न केवल समय और धन की बचत होगी, बल्कि न्यायालयों में लंबित मामलों का बोझ भी कम होगा। वरिष्ठ पत्रकार अविनाश कुमार ने भी इस अवसर पर कहा कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार को पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने समाज के प्रबुद्ध वर्ग और आमजन से अपील की कि वे इस अभियान में भागीदार बनें और लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित कराएं। चर्चा के दौरान यह भी सहमति बनी कि व्यापक जनजागरूकता के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को लोक अदालत से जोड़ा जाए, ताकि न्याय सभी के लिए आसान और सुलभ बन सके।




