जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक, चुनाव प्रक्रिया को लेकर हुआ बड़ा निर्णय, जल्द होगी चुनाव तिथि की घोषणा।
जमुई

जमुई- जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स की एक आवश्यक बैठक सोमवार को शहर के शिल्पा विवाह भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चैंबर के मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीकांत केसरी ने की। उन्होंने स्पष्ट किया कि चैंबर के चुनाव में वही व्यवसाई हिस्सा ले सकेंगे, जिन्होंने सदस्यता प्रपत्र की रसीद कटवाई होगी। उन्होंने कहा कि सदस्यता प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही चुनाव की तिथि घोषित की जाएगी।
बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि महीनों से चल रहे चैंबर के विवाद को अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सौरभ कुमार ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में सुलझाया था। एसडीओ ने सदस्यता रसीद की अंतिम तिथि को सात दिन बढ़ाने का आदेश दिया था, जिसे सभी उपस्थित व्यवसाइयों ने सहर्ष स्वीकार किया।
हालांकि उसी दिन मार्गदर्शक मंडल और सचिव शंकर साह पर यह आरोप लगा कि उन्होंने एसडीओ के आदेश की अवहेलना करते हुए जगह-जगह बैठकों का आयोजन किया और व्यवसाइयों को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया।
सहायक चुनाव पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह ने एसडीओ से मांग की कि संगठन विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि व्यवसायियों में बिखराव की स्थिति न बने। चैंबर के सदस्यता प्रभारी सतीश वर्मा ने जानकारी दी कि कार्यकारिणी सदस्य दिलीप साह एवं सचिव शंकर साह को उसी दिन 50 सदस्यता प्रपत्र उपलब्ध कराए गए थे, जिनका हस्ताक्षर सदस्यता रसीद रजिस्टर में दर्ज है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीकांत केसरी ने बताया कि व्यवसाइयों की सुविधा के लिए शहर में तीन सदस्यता रसीद काउंटर बनाए गए हैं जिनमें महिसौडी : बंटी साह, होटल बिहारी बाबू, महाराजगंज : अंकित केसरी, केशरी बुक हाउस थाना चौक : सतीश वर्मा, श्रीराम बक्शा स्टोर है। यहाँ से व्यवसायी 250 रुपये जमा कर सदस्यता प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं। चैंबर के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, “जैसे अन्य जिलों में चैंबर का चुनाव नियमपूर्वक कराया जाता है, उसी प्रकार जमुई चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव भी विधिवत पाँच पदों पर कराया जाएगा। कुछ लोग चैंबर के संविधान को नहीं मानते, लेकिन व्यवसायियों से अपील है कि वे ऐसे लोगों के बहकावे में न आएँ।” उप सचिव नितेश केसरी ने भी स्पष्ट किया कि चैंबर के बायलॉज में मार्गदर्शक मंडल जैसी कोई व्यवस्था नहीं है। इस दौरान बड़ी संख्या में व्यवसाई उपस्थित रहे। वही बैठक में चैंबर अध्यक्ष नीतीश कुमार, मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्रीकांत केसरी, सहायक चुनाव पदाधिकारी पंकज कुमार सिंह, सदस्यता प्रभारी सतीश वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद बरनवाल, सह सचिव नितेश कुमार केसरी, संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष सुखदेव प्रसाद केसरी, जिला अध्यक्ष डॉ. सुनील केसरी, बंटी साह, जयप्रकाश बरनवाल, सुनील कुमार बरनवाल, सुबोध कुमार साह, महेश बरनवाल, डॉ. विभूतिभूषण, महेंद्र प्रसाद बरनवाल, अंकित केशरी, राहुल केशरी, विकास कुमार, पूजा कुमार, मंटू साह, टिंकू साह, संतोष कुमार मंडल, सोनू कुमार समेत सैकड़ों व्यवसाई मौजूद रहे। बैठक का समापन चुनाव प्रक्रिया को अंतिम रूप देने और शीघ्र ही चुनाव की तिथि घोषित करने की घोषणा के साथ किया गया।




