कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकत खान के अध्यक्षता में हुई कांग्रेस कमिटी की अहम बैठक।
साहेबगंज

साहेबगंज – सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय साहेबगंज में जिला कांग्रेस कमिटी की एक अहम बैठक जिला अध्यक्ष बरकतुल्लाह खान की अध्यक्षता में आहूत की गई।इस कार्यक्रम में संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत जिला में चल रहे सारे कार्यक्रमों एवं नए जिला अध्यक्ष के चयन हेतु (एआईसीसी)द्वारा नियुक्त साहेबगंज जिला के ऑब्जर्वर टोकिया प्रभु का आगमन 5 सितंबर
2025 को होने जा रहा है।वहीं टोकिया प्रभु साहेबगंज जिला में 8 दिनों तक प्रवास कर जिले में चल रहे संगठन सृजन से संबंधित सभी कार्यक्रमों का निरीक्षण करेंगे। साथ ही जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चुनावी प्रकिया के तहत सभी प्रखंडों का दौरा कर सभी कांग्रेसजनों से मुलाकात कर उनसे विचार विमर्श कर अपनी रिपोर्ट (एआईसीसी)को सौंपेंगे।इस बैठक को टोकिया प्रभु के कार्यक्रम को सफलता बनाने एवं प्रत्येक प्रखण्ड में उनके कार्यक्रम से संबंधित जगह का चयन हेतु रखी गई थी।
बैठक में मुर्शाद अली, बासुकीनाथ यादव, मो कलीमुद्दीन, शशांक शेखर गुहा, सरफ़राज़ आलम, नित्यानंद गुप्ता,नदीम इख़लाक़, मो कमरुल, , रंजीत टुडू, मो रिज़वान, मो रियाज़, मो अज़ीज़, अली कुरैशी, सतीश कुमार पासवान, निरंजन रॉय, राशिद खान, दिनेश प्रसाद सिंह, देवराज सिंह, मो नौशाद, हराधन तुरी, कौशर आलम, मो फरीद, रक़ीब आलम, मो शाहबाज़ अंसारी, मो गुफरान, सोनू ओझा एवं अन्य दर्जनों कांग्रेसजन शामिल रहे।




