बिहारलोकल न्यूज़

जिला स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता में बालक–बालिकाओं ने दिखाया दमखम।

साहेबगंज

साहेबगंज- झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में चल रहे जिला स्तरीय खेलों झारखंड प्रतियोगिता के चौथे दिन आज अंडर-14 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक आयोजन किया गया।अंडर-14 बालक वर्ग में हुए मुकाबलों में तालझारी, बरहेट, राजमहल और उधवा की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल चरण में तालझारी और उधवा ने बोरियों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं राजमहल ने बरहेट को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

रोमांचक फाइनल मुकाबला राजमहल बनाम उधवा के बीच खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में राजमहल ने 3–1 से जीत हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।बालिका वर्ग में अंडर-14 बालिका वर्ग में तालझारी और उधवा की टीमें फाइनल में पहुँचीं। कड़े संघर्ष के बाद पेनाल्टी शूटआउट में तालझारी ने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीपीओ जयंत कुमार मिश्रा एवं एपीओ शबनम तबस्सुम ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिले के शारीरिक शिक्षकों एवं सहयोगियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इनमें प्रमुख रूप से –वीरेंद्र कुमार, बमबम कुमार, आदित्य कुमार, शंभू राय, सत्येंद्र शाह, प्रियंका कुमारी, विजय भान सिंह, जूली मुर्मू, दीपक कुमार मंडल, दीपक कुमार सिंह, मनोज कुमार, राकेश कुमार राका, ज्योति पन्ना, लूसी कुमारी, नवनीत कुमार, नितीश कुमार दास, सुनील कुमार, सुजीत मलिक, रीना रोजलाना, धारणिकांत बर्मन, विवेक कुमार, विनय चौरसिया, दिवाकर सिंह, अनुज कुमार, सोनेलाल मंडल, दिवाकर दुबे, चंद्रकांत गौतम, जूली मुर्मू, राजीव कुमार, अरुण कुमार दास, दीपक सिंह, सरिता कुमारी, संजय कुमार, नीरू सोरेन, लूसी किस्कू, स्वीकृति शाह, ज्योति पन्ना, सद्र आलम, खुर्शीद आलम आदि का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!