
साहिबगंज – राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर साहिबगंज के सिद्धो कान्हो स्टेडियम में जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त हेमंत सती ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार सहित कई खिलाड़ी, शिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
उद्घाटन के दौरान उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है। यह दिन युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करने का एक सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा
कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच को भी प्रोत्साहित करता है। जिला प्रशासन की ओर से खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि वे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर सकें।
जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने कहा कि विद्यालय स्तर पर बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है। इसी से भविष्य में बेहतर खिलाड़ी तैयार होंगे। वहीं, जिला खेल पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, एथलेटिक्स सहित कई विधाओं में मुकाबले होंगे। उन्होंने कहा कि चयनित खिलाड़ियों को आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों ने भी राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित इस आयोजन को बेहद प्रेरणादायी बताया।




