
झाझा- झाझा गिद्धोर मुख्य रेलखंड के अप में जाने वाली झाझा से पटना जाने वाली ईएमयू ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के संसारपुर के पास करीबन 45 मिनट तक खड़ी रही। जिससे ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को परेशानी हुई। प्राप्त जानकारी अनुसार झाझा
से पटना जाने के लिए सुबह 5:45 बजे ट्रेन खुलना था लेकिन झाझा स्टेशन से 6:02 बजे खुली। उक्त ट्रेन दादपुर हॉल्ट में 6:15 बजे सही रूप से परिचालन हुआ वहां से ज्योही अगले स्टेशन के लिए खुली वैसे कुछ किलोमीटर तक परिचालन होने के बाद ईएमयू ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण चालक को
कुछ अनुभव हुआ तो गाड़ी को संसारपुर के पास खड़ा कर दिया और भी इंजन में मेंटेनेंस का कार्य कर तकनीकी समस्या को दूर किया गया। संसारपुर के पास 6:20 गाड़ी रुकी और 7:05 बजे यानी 45 मिनट के बाद फिर अगले स्टेशन के लिए ईएमयू ट्रेन प्रस्थान किया। इस संदर्भ
यातायात निरीक्षक रवि गुप्ता ने बताया कि तकनीकी समस्या को ठीक करने के बाद ईएमयू ट्रेन का परिचालन करवाया गया। वही ईएमयू ट्रेन में तकनीकी समस्या से अप लाइन पर 45 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही लेकिन उस समय कोई ट्रेन नही परिचालन होने के कारण किसी भी ट्रेन पर कोई गहरा असर नही पड़ा।




