
कैमूर – कोलकाता क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी में खेलकूद करने वाले महेसुआ गांव निवासी 18 वर्षीय नीतीश पटेल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना की खबर मिलते ही पूरे कैमूर जिले में शोक की लहर दौड़ गई। भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआ गांव निवासी लवकुश पटेल के पुत्र नीतीश पटेल क्रिकेट प्रशिक्षण के लिए कोलकाता में रह रहे थे। अचानक
सूचना मिली कि उनकी मौत हो गई है। शव गांव पहुंचते ही हजारों की संख्या में लोग एकत्र हो गए। हर किसी की आंखों में आंसू थे और लोग इस होनहार खिलाड़ी की असामयिक मौत पर अवाक रह गए। जिप सदस्य एवं बसपा प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल गांव पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि कोलकाता क्रिकेट अकादमी में नीतीश पटेल की मौत की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके। विकास सिंह ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल कारण स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कैमूर ने एक होनहार पुत्र खो दिया है, जिसकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।




