
लखीसराय – चानन प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने 27 अगस्त को लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठकर अपनी मांगों को उजागर किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी व सह-स्वच्छता पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। हड़ताल का आयोजन बिहार प्रदेश स्वच्छता पर्यक्षक एवं स्वच्छता कर्मी संघ के सभी सदस्यों द्वारा किया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष
सचिन कुमार संग्रामपुर के नेतृत्व में अन्य सदस्य जैकी कुमार, शशि कुमार, कुंदन कुमार, अमित कुमार, जयराम पंडित, बृजेंदु कुमार, अक्षय कुमार और सुबोध कुमार ने हड़ताल में भाग लिया। इनलोगों ने प्रमुख मांगों को लेकर कहा कि स्वच्छता पर्यवेक्षक को अंशकालिक से पूर्णकालिक किया जाए। ग्रामीण विकास विभाग के
पत्रांक 1353664 दिनांक 08-11-2022 के तहत संविदा लागू की जाए। पंचायती राज विभाग के पत्रांक 6 पंचायती राज दिनांक 15-01-2021 के अनुसार मासिक वेतन ₹20,000 लागू किया जाए।सेवा काल 60 वर्ष तक बिना शर्त सुनिश्चित किया जाए। सभी बकाया मानदेय तुरंत भुगतान किया जाए। स्वच्छता कर्मियों का न्यूनतम मासिक वेतन ₹10,000 किया जाए। कार्य अवधि में
आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार के सदस्य को पद पर चयन और लाभ प्रदान किया जाए।ईपीएफ लागू किया जाए और अतिरिक्त कार्य हेतु अतिरिक्त भत्ता सुनिश्चित किया जाए। विभागीय कार्य के अलावा अन्य कार्य पर प्रतिनियुक्ति पर रोक लगाई जाए। हड़ताल और धरने की
जानकारी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव, कार्यपालक अधिकारी व मिशन निदेशक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी व पंचायत समन्वयकों को भी दी गई।




