
लखीसराय – लखीसराय के चानन प्रखंड में इन दिनों भक्ति और उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मननपुर बाजार में पंडालों को विशेष रोशनी और सजावट से सजाया गया है। बाजार के प्रमुख गलियों और घरों-दुकानों में भी गणपति बप्पा की विशेष पूजा और आराधना का क्रम जारी है।
सुबह-सुबह शिव मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ती नजर आई, जहां उन्होंने पहले भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की और उसके बाद गणेश चतुर्थी के उत्सव में भाग लिया। स्थानीय निवासी गुड्डू पांडेय ने मंत्रोच्चार और वैदिक रीति-रिवाजों के साथ स्थापित प्रतिमा की विधिवत पूजा करवाई।
स्थानीय पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि यह परंपरा कई वर्षों से चल रही है और पूजा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला भी जुड़ी रहती है। पंडालों में भजन, कीर्तन और गणपति वंदना की धुन से वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तगण नाच-गान और झूमते हुए भगवान गणेश की आराधना करते दिखाई दिए। उत्सव के दौरान हर कोई बप्पा से अपने परिवार, समाज और नगर की खुशहाली की प्रार्थना कर रहा था। बच्चों और युवाओं का उत्साह भी देखने लायक था, जो रंग-बिरंगी सजावट और आकर्षक पंडालों के बीच उमंग और श्रद्धा से झूम रहे थे। गणेश चतुर्थी के इस पर्व ने न केवल लोगों के बीच भाईचारे और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा दिया, बल्कि धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को भी जीवंत बनाए रखा।




