
बरहरवा (अमर कुमार) – पूरे देश में अभी गणेश पूजा को पूरे हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रहा है वहीं इसी कर्म में गणेश पूजा के शुभ अवसर पर बरहरवा नगर पंचायत के अंतर्गत बड़ी काली मंदिर काली तल्ला बरहरवा में युवा संगठन संघ के बैनर तले हो रहे गणेश पूजन उत्सव कार्यक्रम को लेकर गणेश पूजा के दूसरे दिन
गुरुवार को कई खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से काली तल्ला तालाब में 20 वर्ष से ऊपर के लड़कों के लिए तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।इस तैराकी प्रतियोगिता में कुल 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपने कौशल और हुनर के दम पर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विश्व शाह ने प्राप्त किया और वहीं द्वितीय स्थान राकेश शाह एवं
तृतीय स्थान मिथुन शाह ने प्राप्त किया। वहीं छोटे-छोटे बच्चों एवं महिलाओं के बीच शंख फूल प्रतियोगिता एवं मोमबत्ती जलाव प्रतियोगिता सहित अन्य कई कार्यक्रम संपन्न हुए। उक्त मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं कमेटी के लोग मौजूद थे।




