त्योहारों में सफर होगा आसान : पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा पाँच जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें सितंबर से नवंबर तक।
जमुई झाझा

*आसनसोल, सियालदह, हावड़ा से पटना, रक्सौल और गोरखपुर के लिए विशेष व्यवस्था*
झाझा- दुर्गा पूजा, दशहरा और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष कदम उठाए हैं। रेलवे ने घोषणा की है कि सितंबर से नवंबर 2025 के बीच पाँच जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएँगी, जिससे लोगों को त्योहारी सीज़न में घर जाने में दिक़्क़त न हो।
रेलवे के अनुसार, ये विशेष ट्रेनें आसनसोल, सियालदह और हावड़ा से पटना, रक्सौल और गोरखपुर के लिए चलेंगी। सभी ट्रेनों में एसी द्वितीय, तृतीय श्रेणी, शयनयान और साधारण कोच लगाए जाएँगे, ताकि यात्रियों को पर्याप्त सीटें मिल सकें।
आसनसोल–पटना–आसनसोल (03511/03512) 19 अक्टूबर से 9 नवंबर, सियालदह–पटना–सियालदह (03135/03136) 5 अक्टूबर से 16 नवंबर, हावड़ा–रक्सौल–हावड़ा (03043/03044) 27 सितंबर से 16 नवंबर, सियालदह–गोरखपुर–सियालदह (03131/03132) 30 सितंबर से 19 नवंबर, आसनसोल–गोरखपुर–आसनसोल (03527/03528) 26 सितंबर से 8 नवंबर
हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि सभी ट्रेनों का विस्तृत समय, ठहराव और कोच संरचना की जानकारी रेलवे की वेबसाइट और विभिन्न स्टेशनों पर उपलब्ध है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि भीड़ से बचने और सुविधा पूर्वक सफर के लिए टिकट पहले से बुक करें। त्योहारों में पटरी पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे का यह कदम लोगों को बड़ी राहत देगा। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर महानगरों तक, यात्री अब घर लौटने के लिए अतिरिक्त विकल्पों का लाभ उठा सकेंगे।




