क्षेत्रीय सांसद ललन बाबू उर्फ राजीव रंजन सिंह का आगमन चानन में, तैयारी पर चर्चा।
लखीसराय

लखीसराय – लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के मननपुर बाजार के विवाह भवन में एनडीए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आहूत बुधवार 27 अगस्त को की गई। इस बैठक में पंचायती राज व्यवस्था,
मत्स्य पालन एवं पशुपालन विभाग के मंत्री भारत सरकार सह क्षेत्रीय सांसद ललन बाबू उर्फ राजीव रंजन सिंह का आगमन चानन में होना है। इस संबंध में व्यवस्था एवं स्वागत हेतु विचार विमर्श किए जाने को एवं अन्य विषयों
पर चर्चा की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष जदयू रामानंद मंडल, नगर परिषद अध्यक्ष जदयू के वरिष्ठ नेता अरविंद पासवान अंग विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जदयू देवकीनंदन मंडल के द्वारा
किया गया। इस बैठक में जदयू उपाध्यक्ष नवल किशोर महतो, जिला उपाध्यक्ष सह जमालपुर विधानसभा प्रभारी रामदेव मंडल, त्रिपुरारी सिंह कुशवाहा, दाढ़ीसिर के पेड़ों देवी, पप्पू साहू मुखिया प्रतिनिधि महेशलेटा, सुरेंद्र महतो संग अन्य लोग मौजूद हुए।




