महाराजगंज स्थित काली मंदिर परिसर में जरूरतमंदों के बीच मुफ्त आहार का वितरण , 500 सौ से अधिक लोगों ने ग्रहण किया स्वादिष्ट भोजन।
जमुई

जमुई – लायंस क्लब जमुई की ओर से मंगलवार को शहर के महाराजगंज स्थित काली मंदिर परिसर में जरूरतमंदों के बीच मुफ्त आहार का वितरण किया गया। इस दौरान 500 सौ से अधिक लोगों ने स्वादिष्ट भोजन ग्रहण किया और लायंस क्लब की इस सेवा भावना की सराहना की। गौरतलब है कि लायंस क्लब प्रत्येक मंगलवार को जरूरतमंदों के बीच निःशुल्क आहार वितरण करता है।इस बार का आयोजन लायंस क्लब के
प्रथम भारतीय अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित मेहता के अवतरण दिवस पर उन्हें समर्पित रहा। जिला सचिव डॉ.मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि मुफ्त आहार वितरण लायंस क्लब की सेवा का अहम हिस्सा है।उनका कहना था कि हमारा संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति भूख के कारण जीवन न गंवाए।हमारा उद्देश्य केवल भोजन कराना नहीं,बल्कि जरूरतमंदों को यह एहसास दिलाना है कि समाज उनके साथ खड़ा है।उन्होंने आहार ग्रहण करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार भी जताया।लायंस क्लब के संस्थापक सह पूर्व जिलाध्यक्ष बलदेव प्रसाद भगत ने
कहा कि समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।उन्होंने बताया कि निःशुल्क भोजन वितरण जैसी गतिविधियां लायंस क्लब की सेवा भावना और मानवता के प्रति समर्पण का प्रतीक हैं।उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल न केवल जरूरतमंदों की मदद करती है,बल्कि समाज में एकता,सहयोग और भाईचारे की भावना को भी प्रोत्साहित करती है।इस सेवा कार्य को सफल बनाने में लायंस क्लब के भोला रजक, डॉ.अमर मोदी, झुन्ना सिंह,राजीव कुमार सिंह उर्फ पप्पू जी,पंकज कुमार मिश्रा,सुजीत कुमार,मनोज कुमार उर्फ मंटू जी, शंभू कुमार,अशोक कुमार कुशवाहा,विजय कुमार सर्राफ, सौरभ सिन्हा,नितेश केशरी,श्रीकांत केशरी,राहुल केशरी,भास्कर सिंह और सुनील कुमार सहित कई सदस्यों ने सक्रिय सहयोग किया।
लोगों ने भोजन को महाप्रसाद के रूप में ग्रहण करते हुए लायंस क्लब जमुई की इस पहल को मानवता की मिसाल बताया।




