राज्यलोकल न्यूज़

जनता दरबार में मैया सम्मान के लाभुकों ने विधायक प्रतिनिधि बरकत खान से लगाई गुहार।

बरहरवा

संवाददाता/बरहरवा- मंगलवार को बरहरवा प्रखंड स्थित विधायक कक्ष में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान के द्वारा आयोजित जनता दरबार में आए हुए ग्रामीणों के समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुन कर कई समस्याओं का किया निदान।

वहीं जनता दरबार में मैयाँ सम्मान योजना संबंधित समस्याओं को लेकर आए हुए जमीला बीबी,अंबिया बीबी,समीना बीबी,गोलनूर बेबा,भारती रजवाड़,शिल्पी कुमारी,आदरी बगती ,मंगली बगती ,अशोकी मंडल एवं अन्य लाभुक ने भुगतान मिलते मिलते बंद हो जाने की समस्या से विधायक प्रतिनिधि को अवगत करवाया और विधायक प्रतिनिधि से गुहार लगाई।वहीं विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने उपस्थित सभी आगंतुकों से एक-एक कर सभी की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप किया। संबंधित अधिकारी ने मैया सम्मान लाभुको का स्टेटस चेक कर बताया की कुछ लाभुकों का (डी बी टी)लिंक नहीं है,और कुछ का राशन कार्ड के नाम में त्रुटि पाया गया। वैसे लाभुक जिसका (डी बी टी)लिंक नहीं है उन्हें (डी बी टी) लिंक करवाने को कहा गया।वहीं वैसे लाभुक जिसका राशनकार्ड के नाम में त्रुटि है वैसे लाभुक ऑनलाइन के माध्यम से अपना नाम सुधार करवा ले।विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि मैया सम्मान योजना का पोर्टल बहुत जल्द ही खुलने वाला है उसके बाद उनकी मैया सम्मान की राशि पुनः चालू कर दी जाएगी।मौजूद दुलूमपुर के ग्रामीणों ने बिजली ट्रांसफार्मर सहित विद्युत खंबे लगाने की अपील भी विधायक प्रतिनिधि से किया।जानकारी मिलते ही विधायक प्रतिनिधि ने सहायक विद्युत अभियंता सत्यम मरांडी से टेलिफोनिक वार्तालाप कर जल्द से जल्द विद्युत खंबे सहित ट्रांसफार्मर लगाने को कहा ।विद्युत अभियंता द्वारा जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन मिला।जनता दरबार में कुछ लोगों ने जमीन से संबंधित व अबुआ आवास एवं प्रधानमंत्री आवास से संबंधित, ,वृद्धा पेंशन से संबंधित,बिजली बिल से संबंधित आदि समस्या भी लेकर पहुंचे थे।

इस दौरान बरकत खान ने उपस्थित सभी आगंतुकों से एक-एक कर सभी की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों से वार्तालाप कर लोगों को आश्वासन दिया कि आप लोगों की शिकायतों की जांच कराते हुए जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।वहीं विधायक प्रतिनिधि ने लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू,वरिष्ठ कांग्रेसी मो नसीरुद्दीन,सोशल मीडिया चेयरमैन नेहाल अख्तर,शमशेर अली,अजमल,महबूब आलम,जाकिर,मजीबूर,सहित क्षेत्र से आए ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!