
औरंगाबाद (नवीनगर)- नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसौरा गाँव में रविवार को एक हृदय विदारक घटना घटी। यहाँ 18 महीने की मासूम बच्ची पानी से भरी बाल्टी में गिरने से दम तोड़ बैठी। मिली जानकारी के अनुसार, मासूम बच्ची गाँव के ही वकील यादव की पुत्री थी। वह घर के आँगन में खेल रही थी और खेलते-खेलते
चापाकल के पास रखी पानी से भरी बाल्टी में गिर गई। उस समय परिवार के लोग अपने कार्यों में व्यस्त थे, जिससे किसी का ध्यान बच्ची की ओर नहीं गया। कुछ देर बाद जब परिजनों ने बच्ची को बाल्टी में देखा तो वे सकते में आ गए। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद बच्ची को
बचाया नहीं जा सका। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मासूम की मौत से गाँव में भी मातमी सन्नाटा छा गया। ग्रामीणों ने शोक संतप्त परिवार को ढाँढस बंधाया।




